बगिया (Bagiya recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 500 ग्राम चावल का आटा
  2. 200 ग्राम चना दाल
  3. 1 इंच टुकड़ा अदरक
  4. 8-10 लहसुन की कलियाँ
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 1-2 हरी मिर्च
  7. 2 चम्मच हरा धनिया
  8. आवश्यकता अनुसार गरम पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल के आटे को खौलते हुए गर्म पानी से कलछी के मदद से मिलाकर ठंडा होने पर गूंद लेंगे

  2. 2

    चना दाल को रातभर पानी मे फूलने देकर सुबह मिक्सर में अदरक,लहसुन,हरी मिर्च और नमक के साथ बारीक पीस लेंगे

  3. 3

    मिश्रण में कटे हरा धनिया और हल्दी पाउडर मिलाएंगे

  4. 4

    अब आटे की लोई लेकर चम्मच से एक चम्मच भरावन भरकर गुझिया के आकर में बंद कर देंगे।इसी तरह सारे बगिया को तैयार कर लेंगे

  5. 5

    एक बड़ा पतीला में थोड़ा कम भरकर पानी खौलायेंगे

  6. 6

    पानी जब खौल जाए तब तैयार बगिया डालेंगे और एक बार चला देंगे

  7. 7

    जब बगिया दस से पन्द्रह मिनट में पककर खुद ही ऊपर आ जाये तब छलनी में पानी छानकर बगिया निकाल लेंगे

  8. 8

    हरी चटनी के साथ सर्व करेंगे

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Anuja Bharti
Anuja Bharti @AB_10989
पर