Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#rasoi #doodh
हमारे मथुरा मैं छाछ को मट्ठा कहा जाता है और अधिकतर मट्ठा के आलू वहा बनाए भी बहुत जाते है गाय सभी घरों मैं मिलती है इसलिए मथुरा मैं छाछ यानी मट्ठा आराम से मिल जाती है आए देखे इसे कैसे बनाते है

और पढ़ें

सामग्री

3 से 4 सर्विंग
  1. 4-5 उबले हुए आलू
  2. 1 कप दही
  3. 1/2 चम्मच जीरा
  4. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  6. 2 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दही को एक कटोरे मैं निकाले और नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया को मिला ले और एक पैन मै तेल डाले उसमे जीरा और राई डालो

  2. 2

    फिर उसमे मसाले वाली दही डाले और खूब अच्छे से मिला ले और पानी डाले और आलू हाथ से फोड़ कर डाले

  3. 3

    अभी तेल उपर आने तक चलाये और कस्तूरी मेथी डाले और बस तैयार है मट्ठा के आलू

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स (15)

Diwakar Mishra
Diwakar Mishra @cook_28276485
Very tasty recipe with well explained steps and images of Matha Ke Aloo Ki Recipe

द्वारा लिखी

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर