पनीर भुर्जी

Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
United Kingdom

#पनीर
टेस्टी और जल्दी होने वाली रेसिपी है

और पढ़ें

सामग्री

  1. 200 ग्राम पनीर
  2. 2 प्याज
  3. 1 टमाटर
  4. 1 चम्मच अदरक लहसुन की पेस्ट
  5. 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  7. 1/2 टी स्पून जीरा
  8. 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 2 टेबलस्पून तेल
  11. 2 टेबलस्पून धनी या पत्ता सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बारीक कटे हुवा प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, टमाटर उबाल के छिलका निकाल कर बाजू में रखे।

  2. 2

    पनीर को कद्दूकस कर ले।

  3. 3

    एक कड़ाई मे तैल डाले जीरा, अद्रक लहसून का पेस्ट, कटा हुवा प्याज,और हरी मिर्च, डाल के गुलाबी रंग होने तक भूनें।

  4. 4

    लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला और टमाटर डाल के अच्छे से मिक्स कर लें।

  5. 5

    फिर नमक और पनीर डाल के अच्छी तरह से मिक्स कर लें ।धनीया पत्ती डाल के सजाये।

  6. 6

    तयार है हमारी पनीर भूजीँ टेस्टी और यम्मी।

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
पर
United Kingdom