पनीर के रंग बिरंगे रसगुल्ले

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

सामग्री

  1. 500 ग्राम ताजा पनीर
  2. 500 ग्राम चीनी
  3. 1 चुटकी खाने वाला लाल रंग
  4. 1 चुटकी पीला रंग
  5. 1 चुटकी हरा रंग
  6. 2 चम्मच अरारोट पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर ले और किसी सूती के कपड़े में रखकर पनीर का सारा पानी दबाकर निकाल ले

  2. 2

    अब पनीर के छेने को 7-8 मिनट तक हाथ से मसलकर चिकना करे

  3. 3

    फिर अरारोट पाउडर मिला कर 2-3 मिनट ओर पनीर को मसलकर चिकना कर ले

  4. 4

    फिर पनीर के छेने के चार बराबर हिस्से कर ले एक हिस्सा सफेद छोड़कर तीनो हिस्से मे बाकी खाने वाला लाल हरा पीला रंग अलग अलग मिला ले

  5. 5

    अब चीनी का दुगना पानी डालकर चासनी बनने रखे चासनी में उबाल आता है तो अब हम पनीर के छोटे छोटे गोले बना कर तैयार कर ले

  6. 6

    चासनी में पूरी तरह उबाल आ जाने के बाद छेने वाले गोले डालकर 15-16 मिनट तेज ऑच पर पका ले

  7. 7

    रसगुल्ले पूरी तरह ठंडे हो जाए तो उन्हें सर्व करे

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Meena Dutt
Meena Dutt @cook_7849484
पर
IN