बथुआ का रायता

1 कमेंट

सामग्री

5  आदमियों के ल
  1. 1 किलो दही
  2. 1 पाव बथुआ धुला और कटा हुआ
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  5. 4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. 2 चम्मच देसी घी
  8. 1 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बथुए को उबालकर निचोड़ कर हरी मिर्च और बथूवे को पीस लें ।

  2. 2

    अब अच्छे से दही को फेट ले।

  3. 3

    अब बथुए को रायते में मिला दे। और अच्छे से मिक्स करें।और सारे मसाले डाले और अच्छे से मिलाये।

  4. 4

    देसी घी को गर्म करें उसमें जीरा और हींग डालें और अच्छे से तडका लगा ले ।अब मिर्च डालें। औ

  5. 5

    इस तड़के को रायते में मिला दे अच्छे से मिलाएं बथुए का रायता तैयार है ।खाने में भी स्वादिष्ट और हेल्दी होता है ।

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9081558
पर
Ghaziabad
https://www.facebook.com/groups/588713654853156/
और पढ़ें