वेज पनीर भुर्जी

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#टिफिन बॉक्स रेसिपी
हम सभी ये सोचती हैं कि परिवार ,बच्चों को हमेशा ही ऐसा क्या खिलाय जिससे स्वाद के साथ साथ उन्हें अच्छी सेहत ,ताकत मिले वेज पनीर भुर्जी एक ऐसी ही रेसिपी हैं जिससे हमारा समय भी कम लगता हैं और परिवार को स्वाद ,सेहत भी भरपूर मिलता है

और पढ़ें

सामग्री

तैयारी +मेकिंग टाइम =20 मिनट
4 व्यक्ति के लिए
  1. 1 कटोरी मिक्स वेजीटेबल्स
  2. (जो आपके पास आसानी से उपलब्ध हो -पत्ता गोभी, बीन्स, गाजर, मटर, कॉर्न, शिमला मिर्च)
  3. 1 कटोरी पनीर कीसा हुआ
  4. 1 चम्मच ताजी मलाई
  5. 1/2 चम्मच जीरा
  6. 1/2 चम्मच धनिया पत्ती
  7. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  8. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1 कटी हुई हरी मिर्च
  10. 1 प्याज़ बारीक़ कटा हुुुई
  11. 1 टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  12. 1/2 चम्मच बटर (ऑप्शनल हैं)
  13. 11/2 चम्मच तेल
  14. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी
  15. 1/2 चम्मच अदरक,लहसुन का पेस्ट
  16. चुटकी भर शक्कर
  17. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में तेल गरम करें और जीरा गरम करें फिर प्याज़ डाले 1 मिनट भूनें अब कटी हुई मिर्च लहसुन,अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाए

  2. 2

    एक एक करकें सारे मसाले डाले एकसार करे टमाटर डाले 1 मिनट भूनें अब कटी हुई मिक्स सब्जियां मिलाए 2 मिनट तक भूनें,चुटकी भर शक्कर और नमक मिलाए

  3. 3

    अब 1 चम्मच मलाई मिलाए

  4. 4

    अब पनीर मिलाकर 3-4 मिनट तक लो फ्लेम में भूनें

  5. 5

    अब फ्लेम बंद करके इसमें बटर डाले

  6. 6

    तैयार है वेज पनीर भुर्जी मनपसंद रोटी,मिस्सी रोटी,पराठा के साथ टिफिन में पैक करें

  7. 7

    आप चाहे तो इसे रोटी में रोल करकें इसे वेज पनीर भुर्जी रोल बना सकती हैं इसके लिए आपको रोटी के ऊपर सॉस या चटनी लगाना है

  8. 8

    अब भुर्जी को बीच में रखना है

  9. 9

    अब इसे रोल करकें चाहें तो बटर /घी से पैन में सेकें या ऐसे ही टिफिन में पैक करे

  10. 10

    भुर्जी रोल भी तैयार है टिफिन के लिए

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर