मेदु वड़ा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Deepti Kulshrestha
Deepti Kulshrestha @cook_11953189
Delhi

#साउथइंडियन पोस्ट 6
मेदु वडा साउथ की सबसे मशहूर डिश है | यह रोज के खाने को ही नहीं दरशाता अपितु यह पूजा में भी मुख्य रूप से परोसा जाता है | मेदु का मतलब "हैनरम ' तो खाने में भी मुलायम होने चाहिए |

और पढ़ें

सामग्री

  1. 1 कप उड़द दाल
  2. 3-4 हरी मिच कटी हुई
  3. 10-12 करी पता
  4. 1 इंच अदरक कसा हुआ
  5. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल को पानी डाल कर 2 घण्टे के लिए भिगो दे | पानी उतना ही डालना है जीतनी दाल भीग जाए

  2. 2

    2 घण्टे बाद दाल में सामाग्री डाल कर पीस ले घोल को पतला नही करना है

  3. 3

    अब नमक मिला कर अच्छे से मिला दे,और हाथों पर पानी लगा कर घोल को वडो का आकार दे |वडो के बीच में छेद करना ना भूले |

  4. 4

    और तेज गरम तेल में वडो को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक ले |

  5. 5

    सुनहरा होने के बाद वडे को एक तरफ निकाल ले |

  6. 6

    गरम गरम वडो को सांभर और चटनी के साथ परोसे |

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Deepti Kulshrestha
Deepti Kulshrestha @cook_11953189
पर
Delhi

ऑथर द्वारा और रेसिपीज़