उत्तपम

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

सामग्री

  1. 1 कप उड़द दाल
  2. 3 कप चावल
  3. 1 कप पोहा
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 1/2 कप कटा हुआ शिमला मिर्च
  6. 1/2 कप कटा हुआ प्याज
  7. 1/2 कप कटा हुआ टमाटर
  8. 1 चम्मच हरी मिर्च की पेस्ट
  9. 2 चम्मच सांभर मसाला
  10. 1/2 कप तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और चावल को अच्छी तरह धोकर अलग-अलग बर्तन में 4 घंटे भिगोकर रखें

  2. 2

    इसने के 15 मिनट पहले पोहे को दो पानी से धोकर भिगो दें

  3. 3

    एक मिक्सचर बाउल में दाल चावल पोहा और नमक और थोड़ा पानी डालकर मेहंदी से और पानी डालकर इडली के गोल जैसा रेडी करें और ढक्कन लगाकर 4 से 5 घंटे रखें

  4. 4

    4 से 5 घंटे बाद हीरे में कटा हुआ प्याज टमाटर शिमला मिर्च मिक्स करें

  5. 5

    तवे पर एक चम्मच तेल लगाए फिर उसके ऊपर छोटे-छोटे उत्तपम रेडी करें उसके ऊपर सांभर मसाला स्प्रिंकल करें और दोनों साइड पका ले चटनी या टमैटो सॉस के साथ सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Rekha Varsani
Rekha Varsani @cook_7486531
पर
Surat Gujarat
I m home chef and Love Cooking ❤
और पढ़ें

ऑथर द्वारा और रेसिपीज़