शुगर फ्री लौकी डिजर्ट

Anita Uttam Patel
Anita Uttam Patel @cook_9465276

सामग्री

  1. 250 ग्राम लौकी
  2. 1 बड़ा चम्मच मखाने
  3. 10 किसमिस
  4. 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
  5. 1 लीटर फुल क्रीम दूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लौकी की छील कर बड़ा बड़ा काट कर बॉईल कर लें

  2. 2

    दूध को उबलने के लिए रखें। मेवे को क्रश कर लें और खजूर काट कर दूध में ड़ालकर दूध को धीमी आंच पर पकने दें

  3. 3

    ठंडी होने पर लौकी को मैश कर लें और दूध में डाल कर पक्काएँ

  4. 4

    जब खीर गाढ़ी हो जाये यो गैस बंद कर के इलायची मिला कर खीर को ठंडा कर के सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Anita Uttam Patel
Anita Uttam Patel @cook_9465276
पर