फ्लोटिंग चाकलेेेट बाल्स इन कस्टर्ड (floating chocolate balls in custard recipe in hindi)

सामग्री

  1. 5-6 ब्रेड के पीस
  2. 2-3 बडे चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  3. 1/2 किलो दूध
  4. 2 बडे चम्मच क्रीम
  5. 1 बड़ा चम्मच मिल्कमेड
  6. 1/2 कप शुगर
  7. 1/2 कप कटे केले
  8. 1/2 कप मिल्क
  9. 1/2 कप कटे आम के पीस
  10. 2 बडा चम्मच टूटी फ्रूटी
  11. 1 बड़ा चम्मच चॉकलेट सॉस
  12. 1/2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर या एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को गरम करने रखे और 1/2 कप दूध मे कार्न फ्लोर मिक्स करे और गरम दूध मे मिक्स करे।

  2. 2

    गाढ़ा होने तक चलाते रहे फिर गैस बन्द करे और ठंडा होने दे और फिर फ्रिज में रख दे।

  3. 3

    ब्रेड के किनारे कट कर ले और केला, आम के छोटे छोटे पीस मे काट ले।

  4. 4

    एक बाउल मे थोङा दूध ले और ब्रेड को डिप करे और हाथ से हल्का दबा कर दूध निकाल दे।

  5. 5

    ब्रेड के बीच मे थोङा आम और केले के पीस रखे और टूटी फरूटी रखे और बाल्स का शेप दे और थोङी देर फ्रिज में रख दे।

  6. 6

    प्लेट मे ठंडी ब्रेड बाल्स रखे और उपर से ठंडा कस्टर्ड डाले।

  7. 7

    चाकलेट सौंस डाले और वनीला आइसक्रीम या क्रीम डाले।

  8. 8

    टूटी फरूटी और कलरफुल सौंफ से सजाये ।

  9. 9

    थोङा साइड में कटे फल रखे और सर्व करे।