लहसुनी टमाटर चटनी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

सामग्री

  1. 1 किलो लाल टमाटर
  2. 1 गाँठ लहसुन
  3. 3-4 प्याज़ बारीक़ कटे
  4. 2 बड़े चमनच तेल
  5. नमक, लाल मिरच, हल्दी, धनिया पाउडर स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई में तेल देलकै जीरा चटकाए और प्याज़ डालकर भुने. फिर अदरक लेहसुन डालके भुने. kati हरी मिर्च भी डाल दे. फिर बारीक़ कटे टमाटर डाल दे और अच्छी तरह भुने और सुखे मसाले डालकर तेल छूटने तक पकाएं

  2. 2

    हरा धनिया डालके पकाएं. इसे किसी भी दाल में तड़के क तरह इस्तेमाल कर सकते है. और इसे बारीक़ पीस के फिर चिल्ली फलैक्स और ओरिगैनो मिला दे तो ये टोमटी सालसा बन जायेगा और इसमें 1.चम्मच विनेगर मिला दे तो पिज़्ज़ा टॉपिंग क तरह प्रयोग कर सकते है

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Lata Aswani
Lata Aswani @cook_13284412
पर
Bhilwara
A simple home maker loves to cook food for family and friends. Kids heaalth is my first priority
और पढ़ें