Priyanka Shrivastava
Priyanka Shrivastava @priyankasRecipeBook
U.P.

#Holi24

दोस्तों होली के समय लगभग सभी जगह दही बड़े बनाए जाते हैं और यह बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं तो लिए हम भी बनाते हैं और इस होली के त्योहार पर आप सब भी बनाएं

और पढ़ें

सामग्री

1 घंटे लगभग
3 सर्विंग
  1. 1 कटोरी मूंग दाल(भीगी हुई)
  2. 1/2 कटोरी उड़द दाल(भीगी हुई)
  3. 150 ग्राम मीठी दही
  4. 1 चम्मच अदरक बारीक कटी हुई
  5. 1/2 चम्मच साबुत जीरा
  6. 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  7. स्वादानुसार काला नमक
  8. मीठी चटनी
  9. हरी चटनी
  10. हरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  11. पर्याप्त तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दोनों डाल अच्छे से मिक्सर ग्राइंडर में पीस ले.. aurab इसमें जीरा, अदरक,नमक डालकर अच्छे से 10 मिनट तक एक ही दिशा में फेंटे..(पानी की कटोरी में थोड़ा सा पीठी डाल कर देखे के तलने लगे, तब पिट्ठी वड़े बनाने के लिए तैयार है)

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गर्म होने पर चम्मच की सहायता से वड़े बनाएं और सुनहरा होने तक अलट पलट कर सेंक लें...

  3. 3

    एक बर्तन में पहले से गर्म पानी नमक मिलाकर रखें और तले हुए वड़ों को कुछ देर के लिए इसमें डाल कर रखें और पानी से निचोड़ कर अलग कर ले

  4. 4

    अब सर्विंग प्लेट में सभी बड़े सजा और ऊपर से फटी हुई दही, भुना जीरा पाउडर काला नमक, लाल मिर्च पाउडर,तीखी चटनी, मीठी चटनी हरी धनिया पत्ती डालकर सजा कर पेश करें...

प्रतिक्रियाएं

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Priyanka Shrivastava
Priyanka Shrivastava @priyankasRecipeBook
पर
U.P.
Always Cook with happiness☺️🥘🍲🍳🥪🍔🧀🥞🍟🌭🍕🥪🥣🥗🍲🍱
और पढ़ें